अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने किया दूरस्थ हवानी कोल स्कीम का निरीक्षण

अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने किया दूरस्थ हवानी कोल स्कीम का निरीक्षण

अर्की (विमल मौर्य)

अर्की जल शक्ति मंडल की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने पिछले कल अपने मंडल की दाड़ला उपमंडल के अंतर्गत दूरस्थ बहाव पेयजल योजना हवानी कोल का निरीक्षण किया। गौरतलब है
कि यह योजना " कोल" गांव के अंदर है और कोल गांव न केवल अल्ट्रा टेक सिमेंट कंपनी  अपितु कोल बांध परियोजना से भी प्रभावित हैं।बहाव पेयजल योजना के निरीक्षण के साथ अधिकारी ने कोल गांव के प्राकृतिक स्रोतों का निरीक्षण भी किया व वहां वृक्षारोपण भी किया।जल को लेकर एक विवाद को सुलझाते हुए कंचन शर्मा ने ग्राम वासियों को जल संरक्षण, प्राकृतिक स्रोतों के रखरखाव व कोविड के चलते सावधानियां बरतने की हिदायत दी।
उन्होंने गांव वालों से उनकी पेयजल योजनाओं के सुधार के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से बात करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ कंचन शर्मा ने अपने फील्ड स्टाफ को जल स्त्रोतों के रख रखाव के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देते हुए  उन्हें मास्क  भी वितरित किए। उनके साथ सहायक अभियंता  दाड़ला महेश  कुमार, कनिष्ठ अभियंता कंदर ओम प्रकाश व फील्ड स्टाफ मौजूद रहा।


Share This

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About Us

Like Us

Designed By Seo Blogger Templates- Published By Gooyaabi Templates