काकु राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश का ऐसा युवा गायक जिसके पास होते है सालभर के लगभग 300 कार्यक्रम

काकु राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश का ऐसा युवा गायक जिसके पास होते है सालभर के लगभग 300 कार्यक्रम

 


हिमाचल प्रदेश (देव तनवर) 

हिमाचल प्रदेश मे बहुत से लोक गायक है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी संगीत के लिए नीछावर कर दी, परंतु सफलता हासिल करने मे नाकाम हो रहे।इसी कड़ी मे आज हम आपको ऐसे शक्स के बारे मे बतायेंगे जिन्होंने छोटी सी उम्र मे काफी नाम कमाया है और साल के 365 दिनों मे 300 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे व्यस्त रहते है। प्रदेश में स्टार नाइट और लाइव शो करने में चंबा के मशहूर गायक काकू राम का प्रदेश भर मे डंका बजता है काकू राम ठाकुर सालभर में पंचायत स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मेलों व जागरण में 300 से 315 तक शो कर रहे हैं।
वहीं अब अपने नए गीत भाभी चली पेकेया के, फूकया तू से पूरे प्रदेश में छाए हुए हैं। कांगड़ा के लोक गीत ऊंची-ऊंची रीढि़या पत्थर जै चमके गीत को नए अंदाज में पेश करने पर सभी उम्र के लोग इसे खूब पंसद कर रहे हैं। फूकया तू गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं टिक-टॉक में हज़ारों लोगों ने वीडियो बनाकर शेयर किए हैं, जिनमें मात्र एक सप्ताह में ही एक करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।


प्रदेश के जिला चंबा के किड़ी पंचायत के देलहीं गांव के रहने वाले काकू राम ठाकुर के पिता लाल सिंह अपना व्यवसाय करते हैं, जबकि माता रुकमणि देवी गृहिणी हैं। काकू की प्रारंभिक शिक्षा चंबा व उदयपुर स्कूल से हुई। इस दौरान ही काकू ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जिसमें ढोलक, बांसुरी और हारमोनियम में राष्ट्रीय स्तर तक स्कूल की प्रतियोगिता में भाग लिया। जमा दो की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में डिप्लोमा किया। साथ ही गीत-संगीत के शोक के चलते वह छोटी आयु मात्र 19 वर्ष में ही मुबंई में चले गए। लंबे स्ट्रगल के दौरान गीत-संगीत और मॉडलिंग के भी टिप्स लिए।
इसके बाद दिल्ली में पहुंचकर बालीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर शाहनी के साथ भजन एलबम महारानी की। जिसमें उन्होंने शंकर शाहनी के साथ ड्यूट गीत गाए, जो कि लोगों ने काफी पंसद किए। जिसके बाद उन्हें चंबा सहित हिमाचल के विभिन्न जागरण में कार्यक्रम मिलने शुरू हो गए। इसके बाद उनका लाइव शो का सिललिसा प्रदेश भर में चलने शुरू हो गया। आज के दौर में काकू राम ठाकुर प्रदेश के हर पंचायत स्तर से  लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के चंबा मिंजर, कुल्लू दशहरा और मंडी शिवरात्रि तक के हर क्षेत्र में लाइव शो करते हैं। 


जब हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर ने हमारे ब्लॉग 'ब्लैक जेड लाइफ’ के साथ विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को मेरे नए गीत भाभी चली पेकेया को लोगो का खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया में भी यह गाना धूम मचा रहा है, जिससे हिमाचली गीत नई बुलंदियों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोग लगातार उन्हें कार्यक्रमों, मेलों और जागरण में बुला रहे हैं, जिसका उन्होंने आभार जताया है। गायक काकु राम ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लोगो को घर मे रहने की भी अपील की है साथ मे लोगो के मनोरंजन के लिए जल्दी ही नये गाने यू ट्यूब पर डालेंगे। 

Share This

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About Us

Like Us

Designed By Seo Blogger Templates- Published By Gooyaabi Templates