बिजली का करंट लगने से गाय की मौत, भारी तूफान व बारिश से पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूटी

बिजली का करंट लगने से गाय की मौत, भारी तूफान व बारिश से पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूटी


                 (राजेंद्र कुमार के घर पर तूफ़ान के कारण गिरा पेड़) 

कुनिहार (देव तनवर) 

 बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश व तूफ़ान से जहां एक और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,तो वहीं तूफान व लगातार बारिस की वजह से ग्राम पंचायत कुनिहार के गांव चाकलु के राजेंद्र उर्फ (गुडू )पुत्र स्वर्गीय दासु राम के मकान पर भारी तूफ़ान के चलते पेड़ गिर गया।
पेड़ गिरने के कारण वँहा से गुजरने वाली बिजली की तारे टूट गई, व क्रंट लगने से राजेंद्र कुमार की गाय मौके पर ही मर गई।पशु विभाग के अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच कर हादसे का जायजा लिया। 

      
  (गाँव चाकलु मे राजेंद्र के घर बिजली की तार टूटने से मरी गाय) 

तो वन्ही कुनिहार पंचायत के गाँव निचली बेहली से गुजरने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क बारिश के कारण बह गई और वंहा से रोजाना गुजरने वाले लोगो व गाड़ियों को निकलने मे काफी मुशिकल का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क जगह जगह से बहने के कारण वंहा के साथ लगने वाले गाँव के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

     (गाँव निचली बेहली मे लोक निर्माण विभाग् की सड़क क्षति ग्रस्त) 

राजकुमार शर्मा एस डी ओ लोक निर्माण विभाग को जब इस क्षति ग्रस्त हुई सड़क की जानकारी मिली  तो उन्होंने तुरंत सड़क को दुरुस्त करवाने के लिए विभाग की जेसीबी मौके पर भेज दी। 




Share This

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About Us

Like Us

Designed By Seo Blogger Templates- Published By Gooyaabi Templates